IPL 2018, SRH vs KXIP: Kings XI Punjab restricts Sunrisers Hyderabad for 132 runs|वनइंडिया हिंदी

2018-04-26 1

Sunrisers Hyderabad gives kings XI Punjab a target of 132. It is'nt good score for Sunrisers Hyderabad.Playing on homeground and scoring this much runs is unable to digest. Shikhar dhawan, Kane williamson, saha flopped in this much. However, Manish pandey managed to build up an innings and gives some good target to kings XI Punjab. Manish Pandey scored 58 runs, getting three life in match.

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य दिया. अपने होमग्राउंड पर खेल रही हैदराबाद की टीम से बड़े स्कोर की उम्मीद थी. लेकिन, धवन, विलियम्सन और साहा इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे. हालांकि, मनीष पांडे ने जरुर पारी संभालने की कोशिश की. शाकिब अल हसन के सतह उन्होंने अच्छी पार्टनरशिप की और अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. पहली पारी के बड़े हीरो अंकित राजपूत रहे जिन्होंने कुल पांच विकेट झटके.इस बाद पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और लोकेश राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. क्या पंजाब एक बार फिर हैदराबाद को हराने में कामयाब रहेगा?